आज ही जुड़ें

BARC Stipendiary Posts Syllabus in Hindi 2023

भाभा परमाणु केन्द्र मुंबई के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

अगर आप योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं तो आवेदन करके दिये गये सिलेबस को ठीक से पढ़ें साथ चयन प्रक्रिया को ठीक से जानें।

चयन प्रक्रिया


तकनीकी अधिकारी/सी

पद के लिए चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा। अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में, इस केंद्र के पास, अखिल भारतीय स्तर पर अभ्यर्थियों हेतु संबंधित विषयों में कंप्यूटर आधारित छंटाई परीक्षा आयोजित करते हुए साक्षात्कार में बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को सीमित करने का अधिकार सुरक्षित होगा। इस संबंध में केंद्र का निर्णय अंतिम होगा ।

वैज्ञानिक सहायक/बी एवं कैटेगरी । वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु

इनके लिए एक घंटे की अवधि की कंप्यूटर आधारित छंटाई परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जायेगी जिसमे 40 बहु विकल्पी प्रश्न ( उत्तर चुनने हेतु 4 विकल्प) होंगे । प्रत्येक सही उत्तर के लिए ‘3’ अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ‘1’ अंक काट लिया जाएगा। उक्त परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम, यथास्थिति, डिप्लोमा / बीएससी स्तर के विषयों के आधार पर होगा। छंटाई परीक्षा में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु लघुसूचीकृत किया जाएगा। साक्षात्कार का स्थान बाद में सूचित किया जाएगा । इस संबंध में अंतिम चयन, साक्षात्कार में अभ्यर्थी के प्रदर्शन के आधार पर होगा तथा छंटाई परीक्षा में अर्जित अंको को कोई महत्व नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में केंद्र का निर्णय अंतिम होगा।

इस संबंध में अंतिम चयन, साक्षात्कार में अभ्यर्थी के प्रदर्शन के आधार पर होगा तथा छंटाई परीक्षा में अर्जित अंको को कोई महत्व नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में केंद्र का निर्णय अंतिम होगा ।

तकनीशियन/बी एवं कैटेगरी-II वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु चयन प्रक्रिया के तहत तीन चरणों में परीक्षाएं होंगी।
चरण-1-प्रारंभिक परीक्षा
चरण-2-उन्नत परीक्षा
चरण 3 – कौशल परीक्षा

संबधित ट्रेड के लिए

चरण 1 – प्रारंभिक परीक्षा तथा चरण 2 – उन्नत परीक्षा हेतु, कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक ही सत्र में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। चरण – 2 – उन्नत परीक्षा का मूल्यांकन केवल चरण-1 – प्रारंभिक परीक्षा में पात्र पाये गये अभ्यर्थियों के लिये ही किया जाएगा।

चरण 1 – प्रारंभिक परीक्षा छंटाई परीक्षा एक घंटे की अवधि के लिए होगी जिसमें निम्नलिखित अनुपात में 50 बहु विकल्पी प्रश्न ( उत्तर चुनने हेतु 4 विकल्प) होंगे :
गणित – 20 प्रश्न
विज्ञान – 20 प्रश्न
सामान्य जागरूकता – 10 प्रश्न

प्रत्येक सही उत्तर के लिये ‘3’ अंक दिये जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ‘1’ अंक काट लिया जाएगा।
सामान्य श्रेणी के 40% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों तथा आरक्षित श्रेणी के 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को छांट कर निकाल दिया जाएगा ।

चरण 2 – उन्नत परीक्षा

  • दो घंटे की अवधि की इस परीक्षा में 50 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे ( उत्तर चुनने हेतु 4 विकल्प ) ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए ‘3’ अंक दिये जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ‘1’ अंक काट लिया जाएगा ।
  • केवल चरण 2 में प्राप्त अंक के आधार पर चरण-2 की समाप्ति पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • सामान्य श्रेणी में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों तथा आरक्षित श्रेणी में 20% से कम अंक प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थियों को छांट कर निकाल दिया जाएगा।

चरण 3 – कौशल परीक्षा कौशल परीक्षा हेतु लघुसूचीकृत अभ्यर्थियों की संख्या चरण-2 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर होगी परंतु यह संख्या प्रत्येक ट्रेड में रिक्तियों की संख्या से 4-5 गुना से अधिक नहीं होगी। कौशल परीक्षा उत्तीर्ण/ अनुत्तीर्ण के आधार पर होगी ।

चरण-2 उन्नत परीक्षा के पश्चात तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर, अभ्यर्थियों को चरण 3 के लिए लघुसूचीकृत किया जाएगा। कौशल परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले अभ्यर्थियों को चरण-2 उन्नत परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट के क्रम में लघुसूचीकृत एवं नामिकाबद्ध किया जाएगा।

नामिकायन मानदंडों में बराबरी (टाई) होने की स्थिति में, निम्नलिखित क्रम में निपटारा किया जाएगा :
चरण-2 में कम ऋणात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में उच्चतर स्थान पर रखा जाएगा।
चरण-1 में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में उच्चतर स्थान पर रखा जाएगा । चरण-1 में कम ऋणात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में उच्चतर स्थान पर रखा जाएगा।
चरण-1 में, गणित में अधिक धनात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में उच्चतर स्थान पर रखा जाएगा ।
चरण-1 की परीक्षा में, विज्ञान में अधिक धनात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मेरिट लिस्ट में उच्चतर स्थान पर रखा जाएगा।

Leave a Comment