अभ्यर्थी बिहार एसआई सिलेबस – Bihar SI Syllabus and Pattern यहाँ से पढ़ सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। 1275 पदों पर बिहार में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन को पूरा पढ़ें उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें।
बिहार एसआई पदों की संख्या
अनुसूचित जाति | 275 |
अनुसूचित जनजाति | 16 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 238 |
पिछड़ा वर्ग | 107 |
पिछड़े वर्गों की महिला | 82 |
अनारक्षित | 441 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 111 |
ट्रांसजेन्डर | 5 |
योग | 1275 |

Bihar SI Syllabus and Pattern
नियुक्ति की प्रक्रियाः
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा :
(i) आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त आवेदन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाये जायेंगे उनके लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा-प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
(ii) प्रथम चरण : – प्रारम्भिक परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या – 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी। उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।
(iii) द्वितीय चरणः– मुख्य परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे।
(क) प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्ताांक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
(ख) द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या – 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।
(iv) दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी।
(v) मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के 6 (छः) गुणा अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जायेगा। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में मात्र उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा (ब) (1) हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।
तृतीय चरण : – शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा।
दौड़
सभी कोटि के पुरुषों के लिए- 1 (एक) मील (1.6 कि0मी0) की दौड़ के लिए समय सीमा- 6 मिनट 30 सेकेंड अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे। –
सभी कोटि की महिलाओं के लिए- 1 (एक) किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा- 6 मिनट। अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित होंगी।
(ii) उँची कूद
सभी कोटि के पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
4 (चार) फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। सभी कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 (तीन) फीट
3 (तीन) फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
(iii) लंबी कूद –
सभी कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम 12 (बारह) फीट
12 (बारह ) फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। सभी कोटि की महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट
(नौ) फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
(iv) गोला फेंक –
16 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा।
16 (सोलह) फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
महिलाओं के लिए सभी कोटि के पुरुषों के लिए – 12 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
10 (दस) फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
नियत समय (पुरुषों के लिए 6 मिनट 30 सेकेण्ड एवं महिलाओं के लिए 6 मिनट) में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को ऊँची कूद / लम्बी कूद एवं गोला फेंक स्पर्धा/स्पर्धाओं में न्यूनतम विनिश्चित मानदण्ड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित किया जाएगा तथा ऐसे अभ्यर्थी को अन्य स्पर्धाओं में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा । मात्र ऊँची कूद / लम्बी कूद एवं गोला फेंक में अधिकतम तीन मौका दिया जाएगा।