आज ही जुड़ें

BPSC Bihar School Teacher Syllabus 2023 – बिहार स्कूल टीचर सिलेबस

BPSC Bihar School Teacher Bharti Syllabus 2023 – बिहार स्कूल टीचर सिलेबस तथा परीक्षा का पैटर्न यहाँ साझा किया गया है। तीनों अलग अलग वर्गों के लिए परीक्षा का प्रारूप अलग है। यहाँ आपको वही जानकारी साझा की गई जो बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा उपलब्ध करायी गई है।

अभी आयोग द्वारा पदों के हिसाब से सभी विषयों के सिलेबस नहीं दिये गये है जैसे ही हमें उपलब्ध होते हैं आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।

माध्यमिक प्राथमिक से उच्च अध्यापकों के लिए।

यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग – I एवं भाग- II
भाग – I – अंग्रेजी भाषा सभी के लिए समान (Common )
भाग – II – हिन्दी भाषा / उर्दू भाषा / बांग्ला भाषा तीनों में एक भाषा का चुनाव करना होगा ।
इस पत्र का अहर्ताक दोनों भाग को मिलाकर कम से कम 30 प्रतिशत अनिवार्य है, लेकिन इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 1-5)।

इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण शामिल हैं।
सामान्य अध्ययन पत्र के प्रश्न प्राथमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।

माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 9-10)

यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग – I एवं भाग- II विद्यालयों के सभी होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 120 तथा कुल अंक 120 होंगे।

भाग – I – एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है : – हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान

विषय पत्र माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।

भाग- II – एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।

उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए (वर्ग 11-12)

यह पत्र दो भाग में होंगे यथा- भाग – I एवं भाग – II
भाग – I
– एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है : – हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजीसंस्कृत, बांग्ला, मैथिलीमगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, बनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, वाणिज्य, लेखासंगीत एवं उद्यमिता ।

विषय पत्र उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विषयों के पाठ्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति / NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा।

भाग- II– एक सामान्य अध्ययन पत्र है, जिसके प्रश्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के पाठ्यक्रम से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार हेतु निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आलोक में होगा। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन एवं भूगोल शामिल हैं।

सभी विद्यालय अध्यापकों के लिए ली जानेवाली लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय (MCQ Objective) आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक (निगेटिव मार्किंग) अंक दिये जायेंगे ।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक संख्या – 2374, दिनांक 16.07.2007 एवं पत्रांक – 6706, दिनांक 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्त (दिव्यांग ) उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा वे प्रतियोगिता परीक्षा से बाहर हो जायेंगे।

अभ्यर्थी किसी एक ही विषय का चयन कर सकते हैं, जिस विषय में उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया है। यदि अभ्यर्थी एक या एक से अधिक विषय में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हुये हों, उस स्थिति में भी अभ्यर्थी अपनी इच्छा से एक ही विषय का चयन कर सकते हैं ।

क्या बिहार स्कूल टीचर के लिए नेगेटिव मार्किंग है?

बिहार स्कूल टीचर के लिए कोई नकारात्मक अंक प्रणाली है। इस संबंध में ज़्यादा जानकारी आपको प्रवेश पत्र तथा प्रश्न पत्र में मिलेगी।

Leave a Comment