आज ही जुड़ें

KVS Admit Card Kab Ayenge: @https://kvsangathan.nic.in केवीएस एडमिट कार्ड

KVS Admit Card Kab Ayenge – केवीएस एडमिट कार्ड कब आएँगे? इस प्रश्न को लेकर काफ़ी अभ्यर्थी चिंतित रहते हैं। जिन अभ्यर्थी को केवीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है वे यहाँ से दिए गए लिंक से download कर सकते हैं। कुछ बातें ध्यान रखने योग्य हैं।

केंद्रीय विद्यालय में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन, प्रिंसिपल, ट्रांसलेटर, स्टेनोग्राफर, आदि पदों के लिए पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म आयोजित किए गए थे।

केवीएस एडमिट कार्ड 2023 (KVS Admit Card 2023) परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी होंगे। सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद केवीएस की official website से download कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि के हिसाब से KVS website check करते रहें।

KVS Admit Card Download – केवीएस एडमिट कार्ड हुए जारी

विषय लिंक
PRT Musicयहाँ क्लिक करें
Principal and Vise Principal यहाँ क्लिक करें

केवीएस एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें? 

केंद्रीय विद्यालय की सीधी भर्ती 2023 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी (KVS Direct Recruitment Admit Card 2023) के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होने के बाद नीचे दिए गए लिंक से अपने KVS ऐप्लिकेशन नम्बर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने पंजीकृत खातों में लॉग इन करके अपना एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को KVS Admit Card (एडमिट कार्ड) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए steps का पालन करना होगा। 

  1. KVS की official वेबसाइट @https://kvsangathan.nic.in/ पर visit करें।
  2. “KVS एडमिट कार्ड 2023 “केंद्रीय विद्यालय संगठन एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
  3. अपनी जरुरी जानकारी को भरें।  
  4. “KVS एडमिट कार्ड लिंक डाउनलोड करें” बटन पर क्लिक करें। 
  5. KVS 2023 परीक्षा के लिए (KVS परीक्षा एडमिट कार्ड 2023) प्रवेश पत्र को अपने कम्प्यूटर या मोबाइल में save कर लें।

Note: उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए एडमिट कार्ड के साथ स्व-घोषणा पत्र डाउनलोड करना अनिवार्य है तथा उसे अपने हस्ताक्षर के साथ प्रवेश पत्र में संलग्न करें।

KVS एडमिट कार्ड 2023 से सम्बंधित जानकारी

यह जानकारी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन 2023 परीक्षा की आवश्यक जानकारी हैं। केन्द्रीय विद्यालय संगठन का एडमिट कार्ड 2023 official website पर उपलब्ध होगा। Teaching and Non-teaching परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पर यह जानकारी उपलब्ध रहेगी।

  • अभ्यर्थी का नाम 
  • अभ्यर्थी की श्रेणी 
  • अभ्यर्थी का लिंग 
  • केवीएस परीक्षा तिथि (जिसके लिए अभ्यर्थी ने आवेदन किया है)
  • परीक्षा केंद्र का पता 
  • Date of Birth
  • अभ्यर्थी का रोल नंबर 
  • ऐप्लिकेशन नम्बर
  • अभ्यर्थी के signature
  • अभ्यर्थी की फ़ोटो

KVS परीक्षा भवन में वर्जित सामग्री

सभी अभ्यर्थी ध्यान दें कि वे परीक्षा से संबंधित नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें। KVS परीक्षा भवन के अंदर जिन वस्तुओं की अनुमति नहीं है, उनकी सूची नीचे दी गई है : 

  • किताबें
  • नोट्स
  • कागज के टुकड़े
  • पेंसिल
  • राइटिंग पैड
  • इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण
  • घड़ियां
  • कलाई घड़ियां
  • पर्स
  • हैंडबैग
  • मोबाइल फोन
  • ईयरफोन
  • माइक्रोफोन
  • कैमरे
  • हेडफ़ोन
  • पेन ड्राइव
  • पेजर
  • ब्लूटूथ डिवाइस
  • कैलकुलेटर

KVS PGT/TGT/PRT Admit Card (केवीएस पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी एडमिट कार्ड)

KVS PGT Admit Card (केवीएस पीजीटी एडमिट कार्ड) परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी होंगे। जैसा आपको पता होगा केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहले ही परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी है। केवीएस प्रवेश डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें: KVS Exam Date 2023

Download KVS Admit Card 2023

KVS Exam के ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप केवीएस Exam के अभ्यर्थी हैं तो निम्न बातों का ध्यान ज़रूर रखें:

  • समय से Admit Card डाउनलोड कर लें।
  • एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें तथा उनका पालन भी करें।
  • आवश्यक सामग्री को पहले ही तैयार कर लें।
  • परीक्षा केंद्र पर पहुँचने के लिए उपलब्ध संसाधन पहले से ही पता करके रखें।
  • आधार कार्ड की मूल प्रति, तीन फोटो जो अपने अपने फ़ॉर्म में लगाया है।

केवीएस पीजीटी/टीजीटी/पीआरटी एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

केवीएस Admit Card परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी होने चाहिए। यह अलग-अलग परीक्षा कराने वाले आयोगों पर निर्भर करता है। आजकल ऑनलाइन परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं इसलिए बहुत पहले प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाते हैं।

केवीएस परीक्षा में क्या क्या ले जाना हैं?

इसके लिए आपके प्रवेश पत्र पर पूरी जानकारी दी गयी होती है। वैसे आप जरुरी चीजों के लिए ऊपर दी गयी पोस्ट पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment