MPESB Agriculture Recruitment 2023- मध्यप्रदेश कृषि विभाग भर्ती

MPESB Agriculture Recruitment 2023 – मध्यप्रदेश कृषि विभाग भर्ती के अन्तर्गत मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) समूह-1 उप समूह-1, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के अंतर्गत समूह-2 के अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (कार्यपालक) के पदों पर भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 जारी की है. उप समूह -1 भर्ती 2023। वे उम्मीदवार जो इस MPESB कृषि विभिन्न पोस्ट भर्ती में रुचि रखते हैं, वे 17 अप्रैल 2023 से 01 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती योग्यता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और भर्ती के लिए सूचना पढ़ें।

योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करके अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

पदों के नाम एवं संख्या

पद का  नामकुल पद MPESB समूह 1 विभिन्न पद पात्रता
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी1852भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि/बागवानी में स्नातक डिग्री।
प्रयोगशाला तकनीशियन14विज्ञान में स्नातक डिग्री B.SC / BSC AG / B.Tech AG।अधिक पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें।
क्षेत्र विस्तार अधिकारी27B.SC कृषि / B.Tech AG / B.SC वानिकी / बागवानी।
निदेशक (कृषि)1भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक डिग्री।
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 52कृषि / कृषि इंजीनियरिंग / बागवानी में स्नातक की डिग्री।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी7कृषि / बीटेक कृषि इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री।
सीनियर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी 25बागवानी में मास्टर डिग्री।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि 17 अप्रैल 2023
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 01 मई 2023
आवेदन पत्र में संशोधन 17 अप्रैल – 06 मई 2023
परीक्षा की तिथि 15 जुलाई 2023

परीक्षा शुल्क

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 प्रति प्रश्नपत्र
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्यप्रदेश के मूल अभ्यर्थियों के लिए)250 प्रति प्रश्नपत्र
सीधी भर्ती बैकलॉग कोई शुल्क नहीं

ऑनलाइन आवेदन कैसे भरें

  • MP ESB Group-1 & 2, Sub Group 1 & 2 विभिन्न कृषि पोस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2023 के पदों के लिए मध्य प्रदेश ESB की भर्ती नियम। भर्ती के आवेदन 17 अप्रैल 2023 से 01 मई 2023 तक ऑनलाइन होंगे।
  • मध्य प्रदेश के साथ, अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं (एमपीईएसबी ग्रुप 1 विभिन्न कृषि पद भर्ती नियमों के अनुसार)।
  • मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले अपना प्रोफाइल बनाना होगा। प्रोफाइल बनाने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए और उसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए, तभी प्रोफाइल में ई-केवाईसी होगा, जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें एक प्रोफाइल बनाना होगा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से बायोमेट्रिक के माध्यम से प्रोफाइल। .
  • मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड में भर्ती के आवेदन के लिए प्रोफाइल के साथ-साथ सभी उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • जिन उम्मीदवारों ने अपना प्रोफाइल और रोजगार दर्ज कर लिया है, उन्हें अब आवेदन करना होगा जो से चलेगा17/04/2023 से 01/05/2023।
  • अधिक जानकारी के लिए पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।

महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है ।
  2. बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यु.आई.डी.ए.आई.(UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
  3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड / आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं |
  4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान आधार बेस्ड बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है ।
  5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी । इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यथियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
  6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णत : वर्जित है।
  7. ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अत : आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
  8. परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है
  9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी ।
  10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण ई. एस. बी. द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है । अत : कम्प्युटर आधारित online परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) (पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी | .
  11. उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा ।
  12. मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अकार्यपालिक पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित (नियम पुस्तिका के प्रारूप-3 में) आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मण्डल को न भेजते हुये सीधे संबंधित विभाग को पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करना होगा । मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य माना जायेगा ।
  13. विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति, (बैगा, सहारिया/सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन करें। (ऐसी स्थित में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया एवं भारिया से संबंधित सभी कण्डिकायें विलोपित मान्य होगी । )

परीक्षा योजना

(अ) सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान
100
(ब) संबंधित विषय आधारित प्रश्न100
कुल अंक 200

Download MPESB Agriculture Officer Recruitment 2023

Leave a Comment