यूपीएसएसएससी पेट एग्जाम कब है – PET Exam Kab Hai?

PET Exam Kab Hai? – यूपीएसएसएससी पेट एग्जाम कब है? यानी PET 2023 Kab Hoga यह सवाल सभी के मन में रहता है। जो लोग PET की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यहाँ प्रत्येक जानकारी काफ़ी काम की है।

UPSSSC PET Exam Date 2023 – यूपीएसएसएससी के द्वारा Official वेबसाइट पर पीईटी 2023 की परीक्षा तिथि अभी जारी नहीं की गयी है। वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं अपनी तैयारी जारी रखें। इस परीक्षा की तिथि जल्दी ही घोषित की जाएगी।

परीक्षा का नामUPSSSC PET – पीईटी 2023
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि जारी होगी
ऑनलाइन आवेदन जारी होने की तिथि घोषित होगी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिघोषित होगी
UPSSSC PET एडमिट कार्ड 2023 जारी करने की तिथिघोषित होगी
UPSSSC PET परीक्षा की तिथिघोषित होगी

UPSSSC PET Kya Hai – यूपीएसएसएससी पेट क्या है?

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। यूपी में ग्रुप सी की सभी सरकारी नौकरियों के लिए पीईटी परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते है।

PET EXAM (Preliminary Eligibility Test) UPSSSC द्वारा आयोजित की जाती है। सन् 2020 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यह घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत आने वाले Group C के पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण की परीक्षा PET सभी के लिए अनिवार्य होगा।

इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी एक साल तक उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रुप ग के सरकारी पदों पर भर्ती के लिए योग्य होंगे। PET में उत्तीर्ण अभ्यर्थी केवल दूसरे चरण की परीक्षा देकर सरकारी नौकरी पा सकेंगे।

एग्जाम का नामUPSSSC PET (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)
PET का पूरा नामPreliminary Eligibility Test
UPSSSC का पूरा नामUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
UPSSSC का गठन1988
PET के लिए योग्यता10th, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट
UPSSSC PET परीक्षा तिथिजुलाई – अगस्त
UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन मोड़ऑफलाइन (पेन-पेपर)
पेट की परीक्षा में कुल अंक100
PET में कुल अंक 100
PET परीक्षा पैटर्नबहुविकल्पीय प्रश्न गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे।

UPSSSC PET का पूरा नाम क्या है?

UPSSSC PET का पूरा नाम Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission Preliminary Eligibility Test है। जिसे हिंदी में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कहा जाता है। इस परीक्षा का प्रारंभ 2021 से हुआ जिसका उद्देश सरकारी पदों पर होने वाली भर्ती में कम्पटीशन को कम किया जा सके।

पीईटी में प्रतिवर्ष लगभग 40 लाख अभ्यर्थी शामिल होते हैं। 2022 की पेट के लिए 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। 2023 में संभावना है कि 50 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

UPSSSC PET के लिए योग्यता क्या है?

अगर आप PET एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपने किसी मान्यता बोर्ड से। हाईस्कूल (10th) की परीक्षा पास की हो।

  • UPSSSC PET EXAM के लिए कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 – 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • SC, ST और OBC के उम्मीदवार को आयु में छूट उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के तहत प्रदान जाएगी।

UPSSSC PET Syllabus Kya Hai? – यूपीएसएसएससी पेट एग्जाम सिलेबस क्या है?

UPSSSC PET Syllabus – यूपीएसएसएससी पेट एग्जाम सिलेबस अलग-अलग 15 भागों में बाँटा गया है। सभी अभ्यर्थी इसको अच्छे से पढ़ लें। जैसा नीचे लिस्ट में दिया गया है।

विस्तार से सिलेबस को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

SUBJECT (विषय)निर्धारित अंक 
सामान्य हिन्दी (General Hindi)5
सामान्य अंग्रेजी (General English)5
भूगोल (Geography) भारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल5
भारतीय अर्थव्य्वस्था (Indian Economy)5
भारतीय संविधान एवं लोक प्रसासन (Indian Constitution & Public Administration) पॉलिटी5
सामान्य विज्ञान (General Science)5
प्रारम्भिक अंकगणित (Elementary Arithmetic)5
तर्क एवं तर्कशक्ति (Logic & Reasoning)5
सामयिकी (Current Affairs) भारतीय एवं वैश्विक10
सामान्य जागरूकता (General Awareness)10
अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण (Hindi Comprehension)10
ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण (Graph Analysis)10
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण (Table Analysis)10
कुल विषय – 15कुल अंक  – 100

UPSSSC PET 2023 Notification Kab Ayega?

पीईटी परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जून-जुलाई 2023 में जारी होने की पूरी संभावना है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है। UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी तैयारी करते रहें, जैसे ही कोई सूचना मिलती है आपके पास जल्दी ही प्रेषित की जाएगी।

UPPSSSC पीईटी चयन प्रक्रिया क्या है?– UPSSSC PET Selection Process

पीईटी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। वे अभ्यर्थी जो पेट में असफल होंगे। वे मुख्य परीक्षा (दूसरे चरण) में शामिल नहीं हो पाएंगे। यूपीएसएसएससी की चयन प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी। सभी उम्मीदवारों को इस चयन प्रक्रिया में शामिल होना अनिवार्य है। इसके दौरान निम्न चरणों से गुजरना होगा।

  1. पीईटी लिखित परीक्षा में आयोग द्वारा निर्धारित कटऑफ के अनुसार मार्क्स प्राप्त करना
  2. संबंधित पद की मुख्य परीक्षा के लिए शामिल होना
  3. इंटरव्यू / स्किल टेस्ट (यदि लागू हो तो)
  4. दस्तावेज सत्यापन

पेट की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

PET – पेट की ऑफिसियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in है। सभी अभ्यर्थी यही से ऑनलाइन आवेदन तथा विज्ञापन से संबंधित पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। UPSSSC की Official Website से आपको प्रामाणिक जानकारी मिलती है। परीक्षा की तिथि से लेकर सरकारी रिजल्ट आदि की जानकारी आपको यहीं से प्राप्त होती है।

PET कितने साल के लिए मान्य है?

2022 में आयोग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार UPSSSC PET एक साल के लिये मान्य है। इसका मतलब यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत एक साल में जो भी ग्रुप C की भर्ती होंगी उनके लिए वे सभी अभ्यर्थी पात्र होंगे जो पीईटी की परीक्षा पास कर चुके हैं। अगर इसमें 2023 में कोई बदलाव होता है तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी।

पेट एग्जाम के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

पेट एग्जाम को पास करने के बाद अभ्यर्थी यूपी सरकार के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में ग्रुप C के पदों पर भर्ती के लिए सीधे आवेदन पत्र भर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए केवल PET पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जैसे – लेखपाल, टेक्निकल असिस्टेंट, क्लार्क आदि।

क्या पेट में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, अगर आप प्रश्न का उत्तर ग़लत देते हैं तो गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि जिन प्रश्नों के उत्तर आपको पता हों केवल वही हाल करें।

PET Exam में क्या आता है?

PET Exam में अलग अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते हैं। पेट का पैटर्न और सिलेबस आप इसी पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

पेट एग्जाम कौन दे सकता है?

वे अभ्यर्थी जिन्होंने इंटरमीडिएट तथा स्नातक की उपाधि हासिल कर ली है पेट एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। इसकी ज़्यादा जानकारी नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।

क्या पेट एग्जाम हर साल होता है?

हाँ, जैसा आपको पहले ही बताया जा चुका है कि पेट केवल एक साल के लिये मान्य है। इसलिए इस परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है।

क्या पीईटी PET अनिवार्य है?

हाँ, यूपी में सरकारी नौकरी के लिए पेट अनिवार्य है।

PET Exam में कितने Questions आयेंगे?

PET Exam में अलग अलग विषयों से बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Leave a Comment