पीटीईटी 2023 (PTET 2023) की प्रवेश परीक्षा राजस्थान बीएड में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। PTET Exam हर वर्ष आयोजित किया जाता है। जो लोग Rajasthan B.Ed में admission लेना चाहते हैं वे अपनी योग्यता के अनुसार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा को आयोजित कराने का कार्यभार किसी एक विश्वविद्यालय को सौंपा जाता है। 2023 की PTET परीक्षा का आयोजन गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा, राजस्थान के द्वारा कराया जा रहा है।
राजस्थान में विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज में BEd admission के लिए PTET Exam उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
यहाँ हम पीटीईटी से संबंधित पूरी जानकारी साझा करेंगे। PTET Exam से लेकर एडमिशन तक क्या-क्या प्रक्रिया है।
PTET Full Form | प्री टीचर एजूकेशन टेस्ट (राजस्थान) |
परीक्षा का प्रकार | प्रवेश परीक्षा (बीएड एडमिशन के लिए) |
परीक्षा माध्यम | ऑफलाइन |
परीक्षा का स्तर | राज्य स्तरीय (राजस्थान) |
परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था | विश्वविद्यालय, राजस्थान |
PTET – पीटीईटी 2023 नोटिफिकेशन

पीटीईटी 2023 क्या है? (PTET Kya Hai?)
PTET (Pre Teacher Education Test) पीटीईटी, राजस्थान के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप राजस्थान बीएड में एडमिशन ले सकते हैं।
इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजस्थान सरकार के द्वारा चयनित विश्वविद्यालय के माध्यम से किया जाता है। अगर 2022 की बात करें तो PTET 2022 का आयोजन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के द्वारा कराया गाया था।
पीटीईटी पात्रता मानदंड (PTET 2023 Eligibility for B.Ed Course – 2 Year)
राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालय अथवा बी.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवश्यक अहर्ता प्राप्त किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से छात्र ने स्नातक अथवा स्नातकोत्तर परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हासिल किये हों, वे इस परीक्षा में फार्म भरने के लिए योग्य है। अनु. जाति अनु. जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग, विधवा परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए स्नातक अथवा स्नातकोत्तर 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है।
एकल बैठक (Single Seating) परीक्षा पद्धति से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी चाहे उन्होंने बाद में स्नातकोत्तर परीक्षा भी उत्तीर्ण क्यों न कर ली हो, पीटीईटी टेस्ट में बैठने हेतु पात्र नहीं हैइसी प्रकार वे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2+3 या 10+1+3 परीक्षा पद्धति से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की है वे भी इस परीक्षा में बैठने हेतु पात्र नहीं है।
बी.ए./ बी.कॉम./ बी.एस.सी. / शिक्षा शास्त्री परीक्षा के अन्तिम वर्ष या एम.ए. / एम.कॉम / एम.एस.सी / आचार्य के अन्तिम वर्ष के अभ्यर्थी भी पीटीईटी 2022 परीक्षा हेतु योग्य हैं, बशर्ते वे काउंसलिंग में पंजीकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व अहर्ता परीक्षा की अंकतालिका प्राप्त कर ले. इस हेतु किसी भी स्थिति में समाचार पत्र अथवा इन्टरनेट की अंक तालिका के आधार पर प्रवेश योग्य नहीं माना जायेगा।
अन्य योग्यता
- राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु सीमा: प्रवेश के वर्ष के 1 जुलाई को उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
PTET 4 Years BA BEd/BSc BEd Eligibility
4 वर्षीय बी.ए बी.एड./ बी.एससी. बी.एड. कोर्स में प्रवेश हेतु राजस्थान के बी.ए. बी.एड / बी.एससी., बी.एड महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु पीटीईटी 2022 परीक्षा आयोजित करवायी जायेगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर अथवा समकक्ष बोर्ड से अभ्यर्थी ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों, वह इस परीक्षा में फार्म भरने के लिए योग्य है।
अनु. जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग विधवा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक आवश्यक है। न्यूनतम प्रतिशत में किसी भी प्रकार की छूट (Not of even one mark) देय नहीं है। विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण उच्च माध्यमिक परीक्षा के अभ्यर्थी ही 4 वर्षीय बी.एससीबी.एड कोर्स में प्रवेश लेने के योग्य होगें।
वे अभ्यर्थी जो उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष सम्मिलित हो रहे हैं वे इस शर्त पर परीक्षा दे सकते हैं कि उनका परीक्षा परिणाम काउंसलिंग में पंजीकरण की अन्तिम तिथि से पूर्व उपलब्ध होना चाहिए। इस संबंध में इन्टरनेट की अंकतालिका अथवा समाचार पत्र की सूचना के आधार पर प्रवेश देय नहीं होगा।
PTET 2023 Exam Pattern – पीटीईटी पैटर्न
प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय न्यूनतम चार उत्तरों सहित वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे (मॉडल प्रश्न पत्र मे नमूना देखें।)
लैंग्वेज प्रोफिशियेन्सी भाग को छोड़कर सम्पूर्ण प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में होगा, किन्तु दोनों भाषाओं में प्रश्न पत्र या उत्तर विकल्पों में अंतर होने की दशा में अंग्रेजी अनुवाद को अन्तिम माना जायेगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 3 घण्टे की होगी।
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा सम्पूर्ण प्रश्नपत्र 600 अंको का होगा।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिये जायेंगे। टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीटयूड टेस्ट सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तरों का मूल्यांकन 3 से 0 अंक की स्केल पर होगा अर्थात् प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए 3, 2 1 अथवा 0 अंक होगा।
टेस्ट बुकलेट विभिन्न समुच्चयों (Combinations) में व्यवस्थित होगी। अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे प्रश्न-पुस्तिका का क्रमांक उत्तर-पत्रक पर सावधानी से सही अंकित करें और अंकों के समानान्तर गोलों को सावधानी से गहरा काला करें।
अर्हता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों की योग्यता सूची पीटीईटी नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी।
PTET 2023 Syllabus – पीटीईटी के लिए पाठ्यक्रम
यह सिलेबस official है अगर इसमें 2023 में कुछ बदलाव किया जाता है तो यहाँ अपडेट कर दिया जाएगा। पीटीईटी प्रतियोगी परीक्षा की प्रकृति के अनुसार किसी भी तरह का पाठ्यक्रम निर्धारित नहीं किया जा सकता है। यह सर्वोत्तम को चुनने की एक प्रक्रिया है तथापि यहां कुछ रूपरेखा दी जा रही है। पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा जिसमें चार भाग होंगे।
- मेन्टल एबिलिटी (Mental Ability)
- टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट ( Teaching Attitude & Aptitude Test)
- जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
- लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिन्दी अथवा अंग्रेजी (Language Proficiency (Hindi or English)}
A- मानसिक क्षमता अनुभाग में निम्नलिखित क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे:
(i) तर्क
(ii) कल्पना
(iii) निर्णय और निर्णय लेना
(iv) रचनात्मक सोच
(v) सामान्यीकरण
(vi) निष्कर्ष निकालना आदि।
B- टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट सेक्शन में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 प्रश्न होंगे:
(i) सामाजिक परिपक्वता
(ii) नेतृत्व
(iii) व्यावसायिक प्रतिबद्धता
(iv) पारस्परिक संबंध
(v) संचार
(vi) जागरूकता आदि।
यह दृष्टिकोण और जागरूकता की परीक्षा होगी जिसमें प्रश्नों के उत्तर 3, 2, 1 और 0 के पैमाने पर दिए जाएंगे।
C- सामान्य जागरूकता अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे:
(i) करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
(ii) (भारतीय इतिहास और संस्कृति
(iii) भारत और उसके प्राकृतिक संसाधन।
(iv) महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान)
(v) पर्यावरण जागरूकता
(vi) राजस्थान आदि के बारे में ज्ञान।
D- भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं से संबंधित हिंदी या अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता के संबंध में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे:
(i) शब्दावली
(ii) कार्यात्मक व्याकरण
(iii) वाक्य संरचना
(iv) समझ, आदि।
PTET Online Form – पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पीटीईटी 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- पीटीईटी की official वेबसाइट पर जाएं।
- “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
Reservation for BEd Seats in Rajasthan
प्रत्येक संकाय में उपलब्ध (कला, विज्ञान, एवम् वाणिज्य) सीटों के लिए निम्न आरक्षण प्रक्रिया अपनायी जाएगी।
अनु.जाति वर्ग के लिए | 16% |
अनु. जन जाति वर्ग के लिए | 12% |
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए | 21% |
अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए | 5% |
महिला ( इसमें से 8 प्रतिशत सीट विधवा वर्ग की महिला एवं 2 प्रतिशत सीट परित्यक्ता वर्ग की महिलाओं के लिए) | सरकार के नियमानुसार |
दिव्यांग वर्ग के लिए (including blind deaf and / or dumb and orthopedic) with यह लाभ चिकित्सा प्रमाण पत्र संख्या 4 में सक्षम चिकित्सा अधिकारी ( चिकित्सा बोर्ड और सह आचार्य मेडिकल कॉलेज या सी.एम.एच.ओ) द्वारा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रमाणित होने पर ही दिया जायेगा। | 5% |
रक्षा सेवा या पूर्व रक्षा सेवा के आश्रितों के लिए (केवल जल, थल नभ सेना) | 5% |
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) | 10% |
पीटीईटी से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
पीटीईटी क्या है?
पीटीईटी राजस्थान में बीएड कोर्स में एडमिशन के आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष अलग अलग विश्वविद्यालयों के द्वारा आयोजित करायी जाती है।