फ्री मॉक टेस्ट आज ही जुड़ें

RSMSSB Animal Attendant Syllabus in Hindi

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यहाँ से RSMSSB Animal Attendant Syllabus in Hindi का सिलेबस पढ़ सकते हैं। राजस्थान में 5934 पशु परिचर (Animal Attendant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गये हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी पशु परिचर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहाँ इस परीक्षा का पैटर्न तथा सिलेबस दिया गया है।

परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम

प्रश्न पत्र का भाग प्रश्नों की संख्याकुल अंक
भाग – (अ)105105
भाग- (ब) 4545
कुल योग150150

महत्वपूर्ण तथ्य

1. पाठ्यक्रम के अनुसार समान अंक वाले बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के कुल 150 प्रश्न होंगे। 

2. अधिकतम पूर्णांक 150 अंक होंगे। 

3. प्रत्येक सही उत्तर के लिये अधिकतम 1 (एक) अंक देय होगा। 

4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक काटा जावेगा। 

5. प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा। 

6. परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा। 

7. परीक्षा की अवधि 03 घंटे 

पशु परिचर पाठ्यक्रम (Syllabus)

भाग (अ) (भारांक 70 प्रतिशत) 

प्रश्नों की संख्या 105, पूर्णांक : 105 

राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न 

भाग – (ब) (भारांक 30 प्रतिशत) 

प्रश्नों की संख्या 45 पूर्णांक : 45 

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन, दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता प्रति पशु दूध की उत्पादकता ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं/पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशु गणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे।

बोर्ड की वेबसाईट : – आवेदक बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध सूचना से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

डाउनलोड official notification

Leave a Comment