आज ही जुड़ें

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 – UP B.Ed Entrance Exam

Last updated on September 18th, 2023 at 10:28 am

UP B.Ed Entrance Exam 2023 का आयोजन 15 जून को किया जाएगा। इसके संबंध में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की website पर नोटिस जारी कर दिया गया है। इसी तरह की यूपी बीएड से संबंधित जानकारी आपको निरंतर यहाँ से मिलती रहेगी। उत्तर प्रदेश की बीएड 2023 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जून को किया जाएगा। इस बार UPBEd की प्रवेश परीक्षा को आयोजित कराने का कार्य भार बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी पर होगा। इसकी सूचना जारी कर दी गई है।

सभी यूपी बीएड के अभ्यर्थी यहाँ दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। अगर आप बीएड के लिये आवश्यक योग्यता पूरी करते हैं तो ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

परीक्षा का नाम यूपी बीएड 2023 (UP BEd)
परीक्षा का प्रकार उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा
परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय
परीक्षा का स्तर राज्य स्तरीय परीक्षा (उत्तर प्रदेश)
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता स्नातक
परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन (पेन-पेपर)
पेपर की संख्या 2 (पेपर 1 & पेपर 2)
परीक्षा का समय 3+3 = 6 घंटे
नेगेटिव मार्किंग 1/4 – एक ग़लत उत्तर के लिये 0.25
UP BEd Official WebsiteClick Here

UP B.Ed Entrance Exam 2023 Important Dates (यूपी बीएड की महत्वपूर्ण तिथियाँ)

यहाँ यूपी बीएड से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ दी गई हैं। इन्हीं की आधार पर सभी प्रक्रियाएँ पूरी की जायेंगी।

DetailsDates
Date of AdvertisementFebruary 1, 2023
Online Registration StartFebruary 10, 2023
Last date for Form submissionMarch 10, 2023
Admit Card Release Date06 जून 2023
Date of Entrance Exam15 जून 2023
Date of Result25-30 May 2023
Date of Counselling01 July, 2023

यूपी बीएड एडमिट कार्ड 2023

यूपी बीएड 2023 Exam Date

UP B.Ed 2023 Eligibility (यूपी बीएड शैक्षिक योग्यता)

यूपी बीएड 2023 के लिए नीचे दी गई शैक्षिक योग्यता के आधार पर आप online आवेदन कर सकते हैं। 

बी०एड० (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने हेतु न्यूनतम शैक्षिक अर्हता निम्नवत् है-

1 – विज्ञान/सामाजिक-विज्ञान/मानविकी वर्ग* में सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50% (पचास प्रतिशत) अंकों के साथ विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अथवा स्नातकोत्तर उपाधि। बी0ई0 एवं बी0टेक० (अभियान्त्रिकी) में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% (पचपन प्रतिशत) अंकों के साथ अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अर्हता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह हैं। 

2 – अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण अथवा गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ बी0ई0 एवं बी0टेक0 में स्नातक उपाधि अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अर्हता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह हैं। 

3 – दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में स्नातक स्तर पर 05% (पाँच प्रतिशत) की छूट दी जायेगी। 

4 – सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी या उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शिक्षाशास्त्री (बी0एड0) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु शैक्षिक अर्हता का विवरण निम्नवत् है-

न्यूनतम 50% (पचास प्रतिशत) अंकों सहित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की त्रिवर्षीय शास्त्री परीक्षा, या द्विवर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 1990 तक या विधि द्वारा स्थापित किसी अन्य विश्वविद्यालय की शास्त्री अथवा त्रिवर्षीय स्नातक परीक्षा तीनों वर्षों में संस्कृत सहित अथवा द्विवर्षीय शास्त्री या संस्कृत वैकल्पिक विषय सहित द्विवर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 1985 तक।

*महत्वपूर्ण नोट :-

1 – तीनों वर्षों में संस्कृत से अभिप्राय संस्कृत को मुख्य/कोर विषय के रूप में अध्ययन किया गया हो।

2 – ऐसे अभ्यर्थी जो वर्ष 2023 में अर्हता परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने हेतु अर्ह होंगे। ऐसे अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग प्रक्रिया के पूर्व न्यूनतम अर्हता धारित करना अनिवार्य होगा।

UPBEd Online Form 2023 से सम्बंधित आवश्यक जानकारी

यूपी बीएड 2023 का ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने (रजिस्ट्रेशन) के लिए आवश्यक निम्नलिखित जानकारी आपके पास होनी चाहिए।

  • अभ्यर्थी का नाम (Name of Candidate) हाईस्कूल अथवा उसके समकक्ष प्रमाण-पत्र के अनुसार अपना पूरा नाम भरें। नाम के साथ श्री/श्रीमती/ श्रीमान् / कुमारी / सुश्री आदि सम्बोधन सूचक शब्द नहीं भरें।
  • पिता का नाम (Father’s Name) जिस प्रकार क्रमांक 1 में अभ्यर्थी का नाम भरा गया है, उन्हों निर्देशों का अनुपालन करते हुए पिता का नाम भरा जाए। पिता के नाम के साथ श्री/श्रीमान / डा० आदि सम्बोधन सूचक शब्द नहीं भरें।
  • माता का नाम (Mother’s Name) जिस प्रकार क्रमांक 1 में अभ्यर्थी का नाम भरा गया है उन्हीं निर्देशों का अनुपालन करते हुए माता का नाम भरा जाए। माता के नाम के साथ श्रीमती/सुश्री / डा० आदि सम्बोधन सूचक शब्द नहीं भरें।
  • जन्म तिथि (Date of Birth) – हाईस्कूल अथवा उसके समकक्ष प्रमाण पत्र के अनुसार भरें। जन्मतिथि DD/MM/YYYY के प्रारूप में होगा।
  • ई-मेल आई0डी0 (E-mail ID) अभ्यर्थी अपनी व्यक्तिगत ई-मेल आई0डी0 ऑनलाइन आवेदन-पत्र में अंकित करें, जिसे वे स्वयं प्रयोग में ला रहे हैं, क्योंकि भविष्य में, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा अभ्यर्थियों को कोई भी सूचना आवश्यकता पड़ने पर इसी ई-मेल आई0डी0 पर प्रेषित की जायेगी।
  • मोबाईल नम्बर (Mobile Number) अभ्यर्थी अपना 10 अंकों का मोबाइल नम्बर भरें। अभ्यर्थी अपना वही मोबाईल नम्बर ऑनलाइन आवेदन पत्र में अंकित करें, जिसे वे स्वयं प्रयोग में ला रहे हैं, क्योंकि भविष्य में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा अभ्यर्थियों को कोई भी सूचना आवश्यकता पड़ने पर इसी मोबाईल नम्बर पर प्रेषित की जायेगी।
  • लिंग (Gender) पुरुष अभ्यर्थी, पुरुष (Male) के सम्मुख क्लिक करें तथा महिला अभ्यर्थी, महिला (Female) के सम्मुख क्लिक करें अन्य अभ्यर्थी (Transgender) पर क्लिक करें।
  • राष्ट्रीयता (Nationality) अभ्यर्थी अपनी राष्ट्रीयता का चयन करें।
  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (Domicile of Uttar Pradesh ) यदि अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है तो हाँ (Yes) का चयन करें अन्यथा नहीं (No) का चयन करें। यदि अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है परन्तु उसने शैक्षिक योग्यता उत्तर प्रदेश राज्य के बाहर से प्राप्त की है तो अभ्यर्थी को निर्देश पुस्तिका में दिए गए प्रारूप-8 के अनुसार (हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक) हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक ऑनलाइन प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। जिन अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया है, ऐसे अभ्यर्थी अपनी हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट/स्नातक की अंकतालिका या प्रमाण-पत्र अपलोड करें।
  • श्रेणी (Category) सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (OBC/SC/ST/EWS) के अभ्यर्थी (यदि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी प्रमाण-पत्र के निर्धारित प्रारूप में प्रमाण-पत्र धारित करता है तो) अपने वर्ग के सम्मुख क्लिक करें। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों का जाति प्रमाण पत्र 01 अप्रैल, 2019 या उसके बाद का होना चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2021 या उसके बाद का आय प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य के बाहर के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थी सम्बन्धित वर्ग पर क्लिक न करें बल्कि सामान्य के सम्मुख क्लिक करें। अर्थात् अन्य राज्यों के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी इस परीक्षा हेतु सामान्य श्रेणी के माने जायेंगे। सम्बन्धित प्रमाण-पत्र वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • दिव्यांग (Differently Abled) / दृष्टिबाधित (Blind) यदि अभ्यर्थी दृष्टिबाधित श्रेणी में आता है और इस संवर्ग का लाभ लेना चाहता है तो हाँ (Yes) के सम्मुख क्लिक करें। अभ्यर्थी के पास मुख्य चिकित्साधिकारी अथवा उसके द्वारा गठित एतदर्थ बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप में मूल रूप में होना आवश्यक है। सम्बन्धित प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अभ्यर्थी अपनी वैवाहिक स्थिति के लिए विवाहित / अविवाहित /विधवा/ परित्यक्ता / तलाकशुदा (Married /Unmarried /Widow/Separated/Divorced) का चयन करें।
  • पत्र व्यवहार का पूरा पता (Complete Postal Address) पत्र व्यवहार के पते में अभ्यर्थी अपना नाम एवं डाक का सम्पूर्ण पता भरें।
  • पिन कोड (Pin Code) अभ्यर्थी अपने पत्र व्यवहार में दिए गए पते से सम्बन्धित पिनकोड नम्बर को भरें।
  • फोटो पहचान पत्र (Photo Identity Card) अभ्यर्थी अपना पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेन्स / वोटर आई०डी० का नम्बर अंकित करें। पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेन्स / वोटर आई०डी० उपलब्ध न होने की स्थिति में अन्य (others) पर क्लिक कर उपलब्ध फोटो आई०डी० का विवरण अंकित करें।
  • फोटो व अभ्यर्थी के हस्ताक्षर (Photograph & Signature of the Candidate) – ऑनलाइन आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना नवीनतम रंगीन अभिमुख फोटो (Front Face), दोनों तर्जनी (Both Index Fingers) तथा हस्ताक्षर (35mm x 45mm) आकार में एवं अन्य सम्बन्धित प्रपत्र अपलोड करना अनिवार्य है। फोटोग्राफ, दोनों तर्जनी (Both Index Fingers) तथा हस्ताक्षर की अधिकतम 50 KB की jpg & jpeg format में कम्प्यूटर फाईल होगी। फोटो, हस्ताक्षर व अंगुलियों के निशान स्पष्ट होने चाहिए। गहरे रंग के चश्मे के साथ खींची गयी फोटो स्वीकार्य नहीं होगी तथा इस दशा में आवेदन-पत्र निरस्त हो सकता है।
  • हाईस्कूल परीक्षा विवरण (Details of High School) अभ्यर्थी अपने हाईस्कूल के पूर्णाक एवं प्राप्तांक को यथास्थान भरें। इसे भरते समय ही प्राप्तांक प्रतिशत स्वत : दिखायी देने लगेगा।
  • इण्टरमीडिएट परीक्षा विवरण (Details of Intermediate) अभ्यर्थी अपने इण्टरमीडिएट के पूर्णांक एवं प्राप्तांक को यथास्थान भरें। इसे भरते समय ही प्राप्तांक प्रतिशत स्वत : दिखायी देने लगेगा।
  • स्नातक परीक्षा विवरण (Details of Graduation) अभ्यर्थी अपनी स्नातक उपाधि के पूर्णांक एवं प्राप्तांक को यथास्थान भरें। इसे भरते समय ही प्राप्तांक प्रतिशत स्वत : दिखायी देने लगेगा।
  • परास्नातक परीक्षा विवरण (Details of Post Graduation) अभ्यर्थी अपनी परास्नातक उपाधि के पूर्णांक एवं प्राप्तांक को यथास्थान भरें। इसे भरते समय ही प्राप्तांक प्रतिशत स्वतः दिखायी देने लगेगा। यदि अभ्यर्थी स्नातक स्तर पर अर्हता पूरी करता है और उसने परास्नातक परीक्षा पूर्ण नहीं की हो तो वह इस कालम को न भरें।
  • उप श्रेणी (Sub Category) यदि अभ्यर्थी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, प्रतिरक्षा कर्मचारी आश्रित या दिव्यांगता की श्रेणी का लाभ लेना चाहता है तो सम्बन्धित श्रेणी का चयन करें। साथ में भारांक की अर्हता में भी उचित स्थान पर ‘हाँ’ करते हुए सम्बन्धित प्रमाण-पत्र अपलोड करें। सम्बन्धित प्रमाण-पत्र मूल रूप में काउन्सलिंग के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • भारांक हेतु माँग/दावा (Demand / Claim for Weightage) अभ्यर्थी भारांक की अर्हता के लिए परिशिष्ट संख्या-1 को सावधानी पूर्वक देखें। उसके अनुसार परिशष्ट संख्या-1 में श्रेणी ‘A’ से ‘F’ तक के नीचे उस कोड के अन्तर्गत माँगे गए भारांक से सम्बन्धित श्रेणी का चयन करें। सम्बन्धित प्रमाण-पत्र अपलोड करें।
  • प्रवेश परीक्षा हेतु शहर का विकल्प (Choice of City for Entrance Examination) अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा हेतु परिशिष्ट संख्या-3 में अंकित शहरों में से पाँच शहरों के नाम का विकल्प चुनना होगा (परिशिष्ट संख्या-3 देखें)। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा परीक्षा केन्द्रों का आवंटन किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा आबंटित परीक्षा केन्द्र अभ्यर्थी को स्वीकार करना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा हेतु चुने गये शहरों के विकल्प में से किसी भी शहर के आवंटन का अधिकार महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के पास सुरक्षित होगा। प्रवेश परीक्षा केन्द्र परिवर्तन हेतु आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।
  • विषय समूह (Subject Stream) अभ्यर्थी अपने विषय समूह का चयन करें। (प्रवेश परीक्षा का प्रारूप देखें (पृष्ठ संख्या 12)
  • घोषणा (Declaration) अभ्यर्थी घोषणाओं को सावधानीपूर्वक पढ़ें तथा निर्देशों का पालन करें।

UP B.Ed Entrance Exam 2023 Syllabus and Pattern (यूपी बीएड एंट्रेंस सिलेबस)

यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकार के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक प्रदान किए जाएंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक प्राप्तांकों में से काटे जाएंगे। 

UP BEd Syllabus in details

Best Books for UP BEd 2023

UP BEd Syllabus and Pattern

UP BEd 2023 Participating Universities

उत्तर प्रदेश बीएड 2023 में प्रदेश की 19 universities हिस्सा ले रही हैं। इन विश्वविद्यालयों में विभिन्न कॉलेजों के अंतर्गत आप BEd कर सकते हैं। इन कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा में अंकों के आधार पर Admission होता है।

यहाँ से आप यह देख सकते हैं कि किस विश्विद्यालय में कितनी सीट सरकारी और प्राइवेट bed colleges हैं। वैसे 2023 की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। इससे आप एक अंदाज़ा लगा सकते हैं या अपने नजदीकी कॉलेज की जानकारी यहाँ से ले सकते हैं।

University Name BEd Colleges List
1बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी- 284128यहाँ क्लिक करें
2डा० भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा – 282004यहाँ क्लिक करें
3लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ-226007यहाँ क्लिक करें
4डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या – 224001यहाँ क्लिक करें
5चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ- 200005यहाँ क्लिक करें
6महात्मा ज्योजिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली – 243006यहाँ क्लिक करें
7महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी – 221002यहाँ क्लिक करें
8सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी – 221001यहाँ क्लिक करें
9वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर- 222003यहाँ क्लिक करें
10दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर – 273009यहाँ क्लिक करें
11छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर – 208025यहाँ क्लिक करें
12प्रो० राजेन्द्र सिंह ( रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज – 211010यहाँ क्लिक करें
13जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया – 277301यहाँ क्लिक करें
14सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर- 272205यहाँ क्लिक करें
15ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ – 226013यहाँ क्लिक करें
16गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा-201312यहाँ क्लिक करें
17राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ – 202001यहाँ क्लिक करें
18माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर – 247120यहाँ क्लिक करें
19महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ – 276001यहाँ क्लिक करें

UP BEd Governemt/Sarkari Colleges List

UP BEd 2023 Entrance Exam Centres

उत्तर प्रदेश की BEd की प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर अलग अलग जिलों में आयोजित किया जाता है। 

S. No.DistrictS. No.District
1आगरा39जालौन
2अलीगढ़40जौनपुर
3इलाहाबाद41झांसी
4अंबेडकर नगर42कन्नौज
5अमेठी43कानपुर देहात
6अमरोहा44कानपुर नगर
7औरैया45कासगंज
8आजमगढ़46कौशांबी
9बागपत47कुशीनगर
10बहराइच48लखीमपुर खीरी
11बलिया49ललितपुर
12बलराम पुर50लखनऊ
13बांदा51महाराजगंज
14बाराबंकी52महोबा
15बरेली53मैनपुरी
16बस्ती54मथुरा
17भदोही55मऊ
18बिजनौर56मेरठ
19बदायूं57मिर्जापुर
20बुलंदशहर58मुरादाबाद
21चंदौली59मुजज़फ्फरनागर
22चित्रकूट60पीलीभीत
23देओरिया61प्रतापगढ़
24एटा62रायबरेली
25इटावा63रामपुर
26फैजाबाद64सहरनपुर
27फरुखाबाद65संभल
28फतेहपुर66संत कबीर नगर
29फिरोजाबाद67शाहजहांपुर
30गौतम बुद्ध नगर68शामली
31गाजियाबाद69श्रावस्ती
32ग़ाज़ीपुर70सिद्धार्थ नगर
33गोंडा71सीतापुर
34गोरखपुर72सोनभद्र
35हमीरपुर73सुल्तानपुर
36हापुड़74उन्नाव
37हरदोई75वाराणसी
38हाथरस  

UP B.Ed Cutoff 2023

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की Cutoff अलग अलग कारणों पर निर्भर करती है जैसे परीक्षा का स्तर, अभ्यर्थियों की संख्या, कॉलेजों में उपलब्ध सीटों की संख्या आदि। यहाँ पर पिछले कुछ वर्षों की BEd Cutoff साझा की गई है।

यहाँ इस लिंक से आप UP BEd 2022 Cutoff और पिछले वर्षों की BEd Cutoff की ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

Click Here

UP B.Ed Result 2023

UP BEd Cutoff  के बाद Result जारी किया जाता है। Result में अभ्यर्थी के प्राप्तांक, कुल अंक, General Rank, Category Rank के साथ साथ Counselling की तिथि भी दी जाती है।

UP B.Ed Counselling 2023

Result के बाद  उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाती है जिसमें रैंक और counselling की तिथि निर्धारित की जाती है। इसी counselling में यह निर्धारित किया जाता है की किस अभ्यर्थी को कौन सा कॉलेज मिला है। 

Counselling की तिथि का निर्धारण अभ्यर्थी की रैंक के आधार पर किया जाता है। इसी आधार पर College का निर्धारण भी किया जाता है। 

अगर किसी अभ्यर्थी की रैंक 20000 के नीचे है तो उसे सरकारी कॉलेज में admission मिल जाता है। वहीं अगर रैंक 20000 के ऊपर है तो private college में admission मिलता है।

UP BEd Govt College की एक साल की फीस 100-20000 तक होती है। वहीं private कॉलेज की fee 50000-100000 तक होती है।

यूपी बीएड के अन्य महत्वपूर्ण लिंक:

UP BEd Governemt/Sarkari Colleges List
UP BEd Syllabus in details
Best Books for UP BEd 2023

UP BEd FAQs

यूपी बीएड के फ़ॉर्म कब निकलते हैं?

यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म फरवरी माह में जारी किए जाते हैं। नोटिफ़िकेशन जारी होने के बाद फ़ॉर्म भरने के लिए एक महीने का समय दिया जाता है।

यूपी बीएड का फ़ॉर्म कौन भर सकता है?

यूपी बीएड का फ़ॉर्म भरने के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक है। यानि वे अभ्यर्थी यूपी बीएड का फ़ॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त कर ली है?

यूपी बीएड का एडमिट कार्ड कब आयेगा?

यूपी बीएड का एडमिट कार्ड 06 जून 2023 को जारी होगा। इस संबंध में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी दे दी गई। सभी अभ्यर्थी तब तक अपनी तैयारी जारी रखें।

यूपी बीएड का एग्जाम कब होगा?

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यूपी बीएड का एग्जाम 15 जून को निर्धारित किया गया है। अगर फिर से कोई बदलाव नहीं होता है तो UP BEd Exam 15 जून को ही होगा।

बीएड में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?

बीएड में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा यह निर्धारित नहीं किया जा सकता क्योंकि प्रतिवर्ष पेपर और भाग लेने अभ्यर्थियों की संख्या पर निर्भर करता है। वैसे अगर आप 60% से ज़्यादा अंक हासिल करते हैं और आपकी रैंक 1-25,000 तक है तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा।

2 thoughts on “यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 – UP B.Ed Entrance Exam”

  1. I’m immensely grateful for the countless blessings that have enriched my life. From the love of family and friends to the opportunities that have shaped me, I am eternally thankful. Each day is a gift, and I appreciate the abundance of joy and growth that fills my journey.

    Reply

Leave a Comment