फ्री मॉक टेस्ट आज ही जुड़ें

UP B.Ed Entrance Exam Syllabus and Pattern 2023: यूपी बीएड सिलेबस

Last updated on May 17th, 2023 at 04:26 pm

UP B.Ed Entrance Exam Syllabus and Pattern

अगर आप यूपी बी.एड प्रवेश परीक्षा 2023 (UP B.Ed Entrance 2023) में शामिल होना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा का सिलेबस (Syllabus) अच्छे से पता होना चाहिए जिससे आप अपने Exam को अच्छे से समझ पायें और अच्छे अंक भी हासिल कर पायें।

किसी भी परीक्षा के सिलेबस को अच्छे से समझ लेने के बाद आपको ये confusion नहीं रहता कि आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना। ये बात बीएड की प्रवेश परीक्षा के साथ भी लागू होती है।

यहाँ से आप UP BEd Entrance Syllabus को पढ़ सकते हैं या PDF के रूप में Download भी कर सकते हैं।

अगर आपको बी.एड के विषय में ठीक से नहीं पता है नीचे दी गयी जानकारी पढ़ सकते हैं।

बीएड (B.Ed) की Full Form Bachelor of Education होती है। जिस तरह से अन्य अलग अलग सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों के लिए अलग -अलग तरह की शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती, उसी तरह से भारत के स्कूल और कॉलेजों (कक्षा 1-12) में अध्यापक (Teacher) बनने के लिए B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है। यानि अगर आप अध्यापक बनने का सपना देख रहे हैं तो ये आपका सपना तभी पूरा होगा जब भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से B.Ed की डिग्री प्राप्त कर लेंगे।

भारत के केन्द्रीय और राज्य के विश्वविद्यालय इस तरह की सुविधा देते हैं कि आप इन विश्वविद्यालयों में Admission लेकर 2 साल का कोर्स पूरा करके BEd की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

इन विश्वविद्यालयों में बी.एड में Admission के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है और उसी के आधार पर आपका Admission होता है। कुछ केंद्रीय और राज्य के विश्वविद्यालय CUET के माध्यम से भी बीएड में admission देते हैं।

B.Ed का Course 4 वर्गों में बँटा होता है –

  • कला वर्ग      (Arts Group/Side )
  • विज्ञान वर्ग    (Science Group/Side )
  • वाणिज्य वर्ग  (Commerce Group/side )
  • कृषि वर्ग      (Agriculture Group/Side )

कौन आयोजित करता है बी.एड की प्रवेश परीक्षा (Entrance)

अगर राज्यों की बात करें तो बी.एड (B.Ed) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अलग अलग राज्यों की सरकार के द्वारा चयनित विश्वविद्यालय के द्वारा कराया जाता है ,और उसी विश्वविद्यालय के द्वारा पूरे राज्य के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बी.एड के Admission की प्रक्रिया पूरी कराई जाती है।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय और कुछ खुले विश्वविद्यालय (Open Universities) बी.एड के लिए अपनी अलग अलग संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते है। यहाँ यूपी की बात करें तो 2023 की बी.एड (UP B.Ed JEE 2021-23) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन अवध विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE) के लिए एक चरण की परीक्षा आयोजित की जाती है , जिसके अंतर्गत एक ही दिन में 2 पेपर लिए जाते हैं ।

UP B.Ed Entrance Exam Syllabus and Pattern 2023

उत्तर प्रदेश बी.एड प्रवेश परीक्षा (UP B.Ed JEE 2023) के लिए सिलेबस और पैटर्न नीचे दिया गया है।

UPBEd Paper 1 Syllabus

यह पेपर सभी वर्गो के उम्मीदवारों के लिए  (कला वर्ग , विज्ञान वर्ग , वाणिज्य वर्ग , कृषि वर्ग ) के लिए अनिवार्य है। इसके अंतर्गत

  • बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
  • अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो दंड के लिए आपके सही उत्तरों के अंकों में से प्रत्येक प्रश्न के हिसाब से  1/3 अंक काट लिए जाते हैं ।
  • इस पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है ।
SubjectsNo. of QuestionsMarks
सामान्य ज्ञान50100
भाषा (हिंदी/अंग्रेज़ी)50100
Total100200

UP BEd Syllabus and Pattern

UP BEd Paper 2 Syllabus

पेपर 2 भी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है ।

  • बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं ।
  • अगर आप गलत उत्तर देते हैं तो दंड के लिए आपके सही उत्तरों के अंकों में से प्रत्येक प्रश्न के हिसाब से  1/3 अंक काट लिए जाते हैं ।
  • इस पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है ।
  • Subject वाले भाग में अलग अलग वर्गों के उम्मीदवारों से उनके Subject से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं । जैसे – कला वर्ग के उम्मीदवारों से इतिहास ,भूगोल , अर्थशास्त्र , राजनीति विज्ञान , हिन्दी साहित्य , आदि और विज्ञान वर्ग के उम्मीदवारों से रसायन विज्ञान , भौतिकी , गणित , जीव विज्ञान आदि ,और वाणिज्य वर्ग के उम्मीदवारों से वाणिज्य से संबन्धित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

SubjectNo. of QuestionsMarks
Reasoning and Teaching Aptitude50100
Subjects (Science/Arts/Commerce/Agriculture)50100
Total100200

UPBEd Syllabus 2023 in Details

यहाँ बी.एड प्रवेश परीक्षा का संभावित सिलेबस इसी के आधार पर आप अपनी तैयारी कर सकते हैं। जो विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं वे पूरी तरह से सिलेबस को उजागर नहीं करते हैं।

General Knowledge

  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • राजनीति विज्ञान (Polity)
  • सामाजिक समस्याओं सम्बन्धी प्रश्न (Question related to the social issue)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • मिश्रित प्रश्न (Other Miscellaneous Question)

English Language

  • Reading Comprehension,
  • Fill in the blanks,
  • Error Corrections,
  • Antonyms,
  • Idioms,
  • Spelling Error,
  • One Word Substitution,
  • Phrases,
  • Synonyms.

General Aptitude Test

  • Analogies,
  • Figures,
  • Coding & Decoding,
  • Calendar,
  • Blood Relation,
  • Numbers,
  • Puzzle,
  • Logical Deduction,
  • Number System,
  • HCF & LCM,
  • Simplification,
  • Reasoning

Subject Ability

(Arts, Science, Commerce & Agriculture) इसके अंतर्गत अभ्यर्थी उस विषय का चयन करें जो उन्होंने Graduation के दौरान पढे हैं।

हिन्दी भाषा

  • संधि/समास, उनसर्ग और प्रत्यय,
  • रस/ छन्द/अरंकार,
  • मुहावरे और लोकोक्ति/कहावतें ,
  • अनेक शब्दो के लिए एक शब्द,
  • गद्यांश,
  • व्याकरण,
  • पर्यायवाची
  • विलोम शब्द

अगर आपका कोई सवाल है तो कॉमेंट में लिख सकते हैं।

Leave a Comment