फ्री मॉक टेस्ट आज ही जुड़ें

UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2023 – पंचायत सहायक भर्ती

UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment 2023 के लिए उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज विभाग ने Offline आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इस फ़ॉर्म को भर सकते हैं। 3544 पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप यहाँ से ले सकते हैं।

UP Panchayat Sahayak DEO Bharti के लिए नोटिफ़िकेशन 20 जनवरी 2023 को जारी हो गया था। इससे सम्बंधित अधिक जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते हैं।

पद का नामपंचायत सहायक
पद का विभागपंचायतीराज विभाग, उत्तर प्रदेश
पदों की संख्या3544
आवेदन पत्र माध्यमOffline (डाक द्वारा)
आवेदन पत्र की fee0 (कोई फीस नहीं)
आयु सीमा18-40 वर्ष
पद के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता10+2 (intermediate)
अन्य ज़रूरी योग्यताआवेदक उसी पंचायत के निवासी हो जिसके लिए उसने आवेदन किया है

UP Panchayat Sahayak DEO Bharti Short Details

ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना की अवधि14 जनवरी 2023 से 16 जनवरी 2023 तक
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, व विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय के आवेदन पत्र जमा करने की अवधि17 जनवरी 2023 से 02 फरवरी 2023 तक
जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, व विकास खंड कार्यालय में प्राप्त आवेदनों को सम्बंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने की अवधि03 फरवरी 2023 से 08 फरवरी 2023 तक
ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार करना एवं ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचार प्रस्तुत किया जाना एवं समिति द्वारा अनुमोदित श्रेष्ठता सूची को जिला स्तरीय समिति के विचार अर्थ समिति के सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराए जाने की अवधि09 फरवरी 2023 से 16 फरवरी 2023 तक
जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण संस्तुति17 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक
ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्त नियुक्ति पत्र निर्गत कराए जाने की अवधि25 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक

UP Panchayat Sahayak DEO Bharti आवेदन की प्रक्रिया

निर्धारित आवेदन के प्रारूप पर समस्त सूचनाएं अंकित कर व्यक्तिगत रूप से अथवा रजिस्टर्ड डाक से अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समय अवधि में उपलब्ध कराया जाएगा । समस्त चयन प्रक्रिया शासनादेश संख्या – 42/2021/1235/33-3-2021-989, 25/07/2021 में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप संचालित होगी। सभी अभ्यर्थी दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना आवेदन पत्र भरकर दिए गए कार्यालयों में जमा करें और साथ ही दी गई विभिन्न जानकारियों के आधार पर सभी प्रक्रियाएं पूरी करें ।

इस भर्ती के लिए आप आवेदन पत्र नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

UP Panchayat Sahayak DEO 2023 Notification Download

Download UP Panchayat Sahayak DEO Recruitment Form

Leave a Comment