फ्री मॉक टेस्ट आज ही जुड़ें

UP TGT Sanskrit Syllabus in Hindi – यूपी टीजीटी संस्कृत सिलेबस

UP TGT Sanskrit Syllabus in Hindi in Detail

यूपी टीजीटी संस्कृत सिलेबस यहाँ से पढ़ सकते हैं। अगर आप संस्कृत विषय से संस्कृत से टीजीटी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिये काफ़ी लाभदायक होगी।

यहाँ आपको जानकारी दे दें कि UPTGT की परीक्षा में विषय से ही 125 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में अन्य किसी भी विषय से प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं।

पाठ्यक्रम – उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित स्नातक – विषयः-संस्कृत (62)

गद्य, पद्य एवं नाटक- अधोलिखित, ग्रन्थों के निर्धारित अंकों के आधार पर शब्दार्थ, सूक्तियाँ, शब्दों की व्याकरणात्मक टिप्पणी, चरित्र चित्रण तथा ग्रन्थकर्ता का परिचयः-

कादम्बरी- (शुकमासोप्रदेश मात्र), शिवराज विजयम्, (प्रथम निःश्वास), किरातर्जुनीयम् ( प्रथम सर्ग) मेघदूतम् (सम्पूर्ण) नीतिशतकाम् (सम्पूर्ण) अभिज्ञान शाकुन्तलम् (चतुर्थ अंक) और उत्तर राम चरितम् (तृतीय अंक)।

Sanskrit Books संस्कृत की किताबें

व्याकरण- डा0 राम बाबू सक्सेना कृत “संस्कृत व्याकरण प्रवेशिका’ के आधार पर सन्धि, समास, कारक एवं प्रत्याहार का प्ररिचय, अकारान्त, इकारान्त उकारान्त, ऋकारान्त, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग एवं नपुंसक लिंग शब्दों का रूप्र. सये, यत्, किम्, युष्मद् इदम्, अस्मद, अयम् सर्वनामों के रूप एक से सौ तक की संख्याओं के संस्कृत शब्दों का ज्ञान, भू, गम्, प्रल्, पा, ला, हुन्, दुह, दा, भी, दिव, जनि, तुद, रथ, प्रच्छ, बू तथा चूर धातुओं के लट्, लोट्, लुट, लड़ और विधिलिंड़ में रूप।

संस्कृत सुभाषित एवं सूक्तियों का परिज्ञान, वाक्य परिवर्तन और अशुद्वि परिमार्जन ।

Download UGC NET Sanskrit Syllabus PDF

Download NET Paper 1 Syllabus in Hindi 

NET JRF Sanskrit Code 73 Syllabus in Hindi

UPTGT Sanskrit Syllabus in Hindi

Haryana TGT Sanskrit Syllabus

ये भी पढ़ें

Leave a Comment